हल्द्वानी, 3 जुलाई (हि.स.)। पार्षदों के अधिकार का हनन रोकने, वित्तीय अधिकार, मानदेय, बे-लगाम अधिकारियों पर लगाम लगाने जैसे तमाम गंभीर मुद्दों को लेकर पार्षदों ने नगर निगम सभागार में बैठक कर रणनीति तय की । इस सभी पार्षदों ने अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक के बाद सभी पार्षद नगर आयुक्त से मुलाकात करने गए उनके वहां मौजूद न होने से पार्षदों में गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए नगर आयुक्त के दफ्तर में ही धरना शुरु कर जमकर नारेबाजी करते हुए तानाशाही और मनमानी का आरोप लगाया।
करीब दो घंटे चला हंगामा सहायक नगर आयुक्त व नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उचित कदम उठाने जाने की बात पर शांत हुआ। पार्षद इमरान पार्षद प्रीति आर्या मुकुल बुलुटिया ने कहां पार्षदों को सालाना 1 करोड़ का वित्तीय अधिकार के साथ उचित मानदेय मिलना चाहिए। बोर्ड बैठक में पास प्रस्तावों में हीलाहवाली पर तंज कसते हुए जल्द पार्षद संघ का गठन कर जनहित के मुद्दों पर उग्र आंदोलन की चेतावनी ।
पार्षद बीना चौहान निर्माला तिवाड़ी चंद्रप्रकाश मो. गुफरान ने कहा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी पार्षदों को एकजुट होने का आवाहन करते हुए कहां बेलगाम भ्रट अधिकारियों की कुर्सी हिलनी होगी। जरूरत पड़ी उक्त प्रकरण कोर्ट की शरण ली जाएगी।
पार्षद प्रीति आर्या रोहित कुमार बबली वर्मा तनुजा जोशी शैलेन्द्र दानू मुन्नी कश्यप धर्मवीर शासक सलीम सैफी मनोज जोशी हर गोविन्द रावत जकारिया पठान नदीम सैफी रुक्मणि बिष्ट नसरीन ने आपने सुझाव देकर आंदोलन की चेतावनी ।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता



