तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन अस्पताल में भर्ती, मॉर्निंग वॉक के दौरान आया चक्कर

।तमिलनाडु के मुख्यमंत्री

चेन्नई, 21 जुलाई (हि.स.)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन को सोमवार सुबह चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके कुछ टेस्ट हुए हैं। अस्पताल की ओर से जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

अस्पताल की ओर से जारी बयान में बताया गया कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को आज सुबह रूटीन मॉर्निंग वॉक के दौरान हल्का चक्कर आया। उन्हें लक्षणों के मूल्यांकन और जरूरी डायग्नोस्टिक टेस्ट के लिए अपोलो हॉस्पिटल, चेन्नई में भर्ती कराया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

   

सम्बंधित खबर