घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार, केस दर्ज
हिसार, 10 जनवरी (हि.स.)। हांसी में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित
गढ़ी गांव के बस स्टेंड पर शुक्रवार काे तेज रफ्तार एक टैंकर ने बाइक सवार दो बुजुर्गों को कुचल
दिया। जिससे उनकी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद दूध कैंटर का चालक अपने वाहन
सहित मौके से फरार हो गया है। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस
ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां
उनकी पहचान गढ़ी निवासी 70 वर्षीय राजकुमार व उसके बुआ के लड़के दुर्जनपुर निवासी
67 वर्षीय बलवंत के रूप में हुई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्जनपुर निवासी बलवंत को
बाइक पर सवार होकर अपने मामा के लड़के राजकुमार से मिलने के लिए आया था। दोपहर बाद
दोनों बाइक पर सवार होकर फसलों की रखवाली के लिए भाटोल रोड स्थित खेत में चले गए थे
और देर शाम दोनों बाइक पर सवार होकर वापस घर आ रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक राष्ट्रीय
राजमार्ग पर पहुंची तो हांसी से दिल्ली की और जा रहे एक दूध के टैंकर ने उनकी बाइक
को टक्कर मार दी जिससे वो दोनों सड़क पर जा गिरे और टैंकर दोनों को रौंदता हुआ मौके
से फरार हो गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयान पर अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज
कर लिया है। पुलिस ने दोनों के शवों का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को
सौंप दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर