यमुनानगर, 13 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर जिले से तंत्र-मंत्र के नाम पर की गई ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़ित को पैसों की बारिश कराने का लालच देकर हरियाणा और उत्तर प्रदेश से जुड़े कथित तांत्रिक गिरोह ने कुल 7 लाख 19 हजार 540 रुपये ऐंठ लिए। ठगी का एहसास होने पर जब पीड़ित ने अपनी राशि वापस मांगी, तो आरोपी मुकर गए। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से सख्त कानूनी कार्रवाई और शेष रकम दिलाने की मांग की है।
सेक्टर-17 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर उत्तर प्रदेश के तांत्रिक फरीद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता सुनील कुमार, निवासी गुरु अर्जुन नगर, यमुनानगर ने बताया कि फरवरी 2025 में उसकी मुलाकात करनाल के इंद्री क्षेत्र के गांव बंदरपुर निवासी जोगिंद्र सिंह से हुई थी। जोगिंद्र ने उसे उत्तर प्रदेश के चिलकाना क्षेत्र में रहने वाले खलील से मिलवाया। इसके बाद खलील, सुनील को सहारनपुर के बेहट अड्डे के पास हसैनी मोहल्ला ले गया, जहां जबर नामक व्यक्ति के घर उसका पिता फरीद मौजूद था, जो खुद को शक्तिशाली तांत्रिक बताता है।
आरोप है कि फरीद ने पैसों की बारिश कराने का दावा करते हुए एक बड़ा मटका और सफेद कपड़े की व्यवस्था करवाई। कथित डेमो के दौरान मटके में पांच-पांच सौ के नोट दिखाए गए और इसके एवज में 30 हजार रुपये नकद ले लिए गए। बाद में “विशेष तांत्रिक सामग्री” के नाम पर 10 लाख रुपये की मांग की गई। पैसों की व्यवस्था न होने पर अलग-अलग बहानों से दोबारा रकम वसूली गई।
पीड़ित का कहना है कि कुल 7.19 लाख रुपये की ठगी हुई, जिसमें से केवल 2 लाख रुपये ही वापस मिले हैं। उसने मांग की है कि यदि आरोपियों में से किसी एक को भी गिरफ्तार किया जाए, तो पूरा ठगी नेटवर्क उजागर हो सकता है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार



