तनु बनी इंटर आर्ट्स में पूर्वी चंपारण जिला की टाॅपर,बिहार में मिला पांचवा स्थान
- Admin Admin
- Mar 25, 2025

पूर्वी चंपारण,25 मार्च (हि.स.)। जिला के घोड़ासहन प्रखंड क्षेत्र के बगही भेलवा पंचायत के मणिभूषण सिंह की बेटी तनु कुमारी बिहार बोर्ड द्धारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के कला संकाय में जिला टाॅपर बनी है,इसके साथ ही तनु ने पूरे बिहार में टॉप 5 में जगह बनायी है।तनु कुमारी ने घोड़ासहन प्रखंड अंतर्गत राजकीय गांधी उच्च विद्यालय भेलवा से पढ़ाई पूरी की है।
तनु के माता पिता बताते है कि वह शुरू से पढ़ने में काफी मेधावी रही है। तनु ने मैट्रिक की परीक्षा में भी अच्छे नंबर से पास की थी।तनु को इंटर की परीक्षा में 468 अंक प्राप्त हुआ है,जो प्राप्तांक 94.4 प्रतिशत है। तनु ने बताया कि वह बिना किसी कोचिंग के सिर्फ सेल्फ स्टडी एवं मोबाइल पर यूट्यूब वीडियो से जानकारी हासिल कर यह मुकाम हासिल किया है। उसने यह भी बताया कि वह आगे और भी मेहनत से पढ़ाई कर सिविल सर्विसेज में सफलता हासिल कर आईएएस बनना चाहती है। तनु के पिता एक साधारण किसान है तथा माता सुनीता देवी एक गृहणी है। ग्रामीण परिवेश में तैयारी कर तनु ने पूरे बिहार में जिले का नाम रौंशन किया है। मोबाइल पर यूट्यूब के जरिये यह सफलता हासिल कर यह साबित कर दिया है की प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती है।
बता दे कि तनु तीन भाई बहनों में सबसे छोटी है। वहीं तनु के सफलता से हर्षित बगही भेलवा पंचायत के मुखिया प्रकाश सिंह काका ने बताया कि यह मेरे पंचायत के लिए गर्व की बात है कि हमारे घर की बेटी ने पूरे बिहार में टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है तनु के पिता मणिभूषण सिंह वार्ड सदस्य भी है इसलिए हमलोग एक साथ काम करते है।मै इस बच्ची के मेहनत को देख रहा हूं ।काफी मेहनती बच्ची है इसने दसवीं के परीक्षा में भी 414 अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनी थी और इस बार पूरे बिहार में पांचवां स्थान और जिला में पहला स्थान प्राप्त किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार