भाजपा ने अमृतसर में मंदिर पर हमले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की
- Admin Admin
- Mar 15, 2025

नई दिल्ली, 15 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पंजाब के अमृतसर में एक मंदिर पर ग्रेनेड हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने पंजाब में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाली ताकतों को बेनकाब करने के लिए इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। चुघ ने क्षेत्र में बार-बार हो रहे ग्रेनेड हमलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार राज्य में विघटनकारी तत्वों को रोकने में पूरी तरह विफल रही है। पहले इस तरह के हमले पुलिस थानों पर होते थे, लेकिन अब मंदिर निशाने पर है। यह गंभीर मामला है।
चुघ ने शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में मीडिया से कहा कि ऐसा लगता है कि राज्य में सांप्रदायिक और सामाजिक विभाजन पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार कानून-व्यवस्था की देखभाल करने के बजाय दिल्ली से गए पार्टी नेताओं की आवभगत में अधिक व्यस्त है। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गयी है। उल्लेखनीय है कि अमृतसर जिले के खंडवाला इलाके के ठाकुरद्वारा मंदिर पर बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। यह घटना मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी