प्रधानमंत्री मोदी ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के दर्शन व अरदास की सौगात दी : चुघ
- Admin Admin
- Oct 23, 2024
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर समझौते की अवधि अगले पांच साल तक बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है। चुघ ने कहा कि यह निर्णय सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं एवं आस्था के प्रति मोदी सरकार की संवेदनशीलता और दृढ़ता को दर्शाती है। इस निर्णय से भारतीय श्रद्धालु बिना किसी बाधा के पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारा (गुरुद्वारा दरबार साहिब) के दर्शन व अरदास कर सकेंगे।
चुघ ने बुधवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और उनके मंत्रालय के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने इस समझौते के नवीनीकरण को कूटनीतिक स्तर पर सफलतापूर्वक पूरा किया है। उन्होंने बताया कि इस समझौते के नवीनीकरण से यह धार्मिक यात्रा निर्बाध रूप से जारी रहेगी। साथ ही भारत सरकार पाकिस्तान द्वारा प्रत्येक यात्री पर लगाए जा रहे 20 अमेरिकी डॉलर के सेवा शुल्क को भी निरस्त करने के लिए प्रयासरत है।
चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह निर्णय सिख समुदाय के प्रति उनके स्नेह और सम्मान को दर्शाता है। उन्होंने सिख समुदाय के धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए कई महत्वपूर्ण योजनाएं और कार्यक्रम आरंभ किये हैं। भाजपा हमेशा से भारत में सभी धार्मिक समुदायों का सम्मान करती आई है और सिख समुदाय की धरोहर को संजोने में लगातार अपना योगदान देती रही है।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पिछले दशक में मोदी सरकार ने सिख धर्म और पंजाब की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। इनमें गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व, हिन्द की चादर गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व और गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व का भव्य आयोजन देश के विभिन स्थानों पर आयोजित करना शामिल है। साथ ही लंगर सेवाओं पर जीएसटी छूट, सुल्तानपुर लोधी को हेरिटेज सिटी घोषित करना और विदेश में गुरु नानक देव जी चेयर की स्थापना करना, यह सारे कदम सिख समुदाय के प्रति प्रधानमंत्री मोदी के स्नेह और समर्पण को दर्शाता है।
चुघ ने कहा कि बाबा जोरावर सिंह और बाबा फ़तेह सिंह जी के बलिदान का स्मरण करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 26 दिसम्बर को “वीर बाल दिवस” के रूप में मनाने की परंपरा आरंभ की और इतिहास में सिख समाज और हमारे गुरुओं के अद्वितीय बलिदान की मिसाल को भी विश्व के सामने उजागर किया।
भाजपा महासचिव चुघ ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सदैव सिख समुदाय के प्रति भेदभाव की नीति अपनाई और उनके खिलाफ झूठ फैलाने का और सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने करने का कुकृत्य किया है। वर्ष 1984 के सिख दंगों में कांग्रेस की भूमिका को देश कभी नहीं भूलेगा। राहुल गांधी द्वारा भाजपा पर लगाए गए आरोप निराधार और मनगढ़ंत हैं। यह कांग्रेस की एक राजनीतिक चाल है, जो सिख समुदाय और देश को बांटने का प्रयास करती रही है, लेकिन उनके इन षड्यंत्रकारी मंसूबों को भाजपा कभी सफल नहीं होने देंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी