टाटा मोटर्स एक अप्रैल से वाणिज्यिक वाहनों की कीमत 2 फीसदी तक बढ़ाएगी

नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.)। देश की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने सोमवार को अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 2 फीसदी तक की वृद्धि करने की घोषणा की है, जो 1 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होगी। कंपनी ने कहा कि कच्चे माल के दाम बढ़ने की वजह से वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में दो फीसदी तक का इजाफा करना जरूरी हो गया है।

वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी मॉडल और वैरिएंट-विशिष्ट होगी, जिसका अर्थ है कि वाहन के आधार पर सटीक वृद्धि अलग-अलग होगी। कंपनी ने इस निर्णय के पीछे की मुख्य वजह बढ़ती इनपुट लागत, परिचालन व्यय और मुद्रास्फीति के दबाव का हवाला दिया है। कंपनी ने यह ऐलान कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के अप्रैल, 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 4 फीसदी तक की वृद्धि की योजना की घोषणा के कुछ घंटों बाद किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

   

सम्बंधित खबर