जम्मू-कश्मीर में अमन-बहाली के लिए पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी - शिवसेना

जम्मू, 3 मई (हि.स.)। पाकिस्तान को कडा सबक सिखा कर ही जम्मू-कश्मीर में शांति बहाली और आतंकवाद का सफाया संभव है पीओके को पाकिस्तान के कब्जे में मुक्त कर जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बनाया जाए यह कहना है शिवसेना यूबीटी जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी का ।

प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि सिंधु जल संधि का पानी रोके जाने को लेकर पाकिस्तान की बौखलाहट लगातार बढ़ती जा रही है। भारत पर हमले की धमकियां दी जा रही है। सीजफायर समझोते का लगातार उलंघन किया जा रहा है। भारत सरकार को भी बिना समय गंवाए पाकिस्तान की गीदड़ भभकीयों पर जोरदार जवाबी कार्यवाही के साथ पाकिस्तान के अन्दर घुसकर बदला लेने के साथ पीओके को पाकिस्तान के कब्जे से आजाद करवा जम्मू-कश्मीर का सपना‌ पूरा करना होगा ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर