एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका की डंपर की चपेट में आने से मौत
- Admin Admin
- Feb 20, 2025

श्रीनगर, 20 फरवरी (हि.स.)। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के ओल्ड टाउन बडगाम इलाके में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका की मौत एक डंपर की चपेट में आने से हो गई जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एचआर55एआर-5574 था।
उन्होंने बताया कि उसे डीएच बडगाम ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पीड़िता की पहचान हाउसिंग कॉलोनी ओमपोरा निवासी फैयाज अहमद डार की पत्नी शाइस्ता के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता