- स्वेच्छा से अन्तः जनपदीय स्थानांतरण, समायोजन की सूची प्रदर्शित
प्रयागराज, 22 जून (हि.स.)। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक, शिक्षिकाओं के शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्वेच्छा से अन्तःजनपदीय स्थानांतरण एवं समायोजन की तैयारियां हो गयी है।
यू डायस पोर्टल पर उपलब्ध छात्र संख्या के आधार पर निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियमावली 2011 के मानकों के आधार पर छात्र, शिक्षक अनुपात की गणना करते हुए शिक्षक, शिक्षिकाओं की आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले विद्यालयों को चिन्हित करते हुए सूची आनलाइन 23 जून तक वेबसाइट पर रहेगी।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि पहले चरण में जिन विद्यालयों में ज्यादा शिक्षक, शिक्षिकाएं उनका समायोजन अधिक छात्र एवं कम शिक्षक वाले विद्यालयों में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अन्तःजनपदीय स्थानांतरण एवं समायोजन प्रकिया के अंतर्गत आवश्यकता से अधिक कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा स्वेच्छा से अध्यापक की आवश्यकता वाले अधिकतम 10 विद्यालयों का विकल्प दिया जाएगा, शिक्षक एवं शिक्षिका पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे विद्यालयों में से कम से कम एक जनपद का विकल्प दिया जाना अनिवार्य होगा। ऐसे आनलाइन आवेदन जिनमें विकल्प नहीं भरा जाएगा वह स्वतः निरस्त हो जाएगा।
सचिव ने बताया कि शिक्षक, शिक्षिकाएं ऑनलाइन तबादले के लिए आवेदन 24 से 26 जून की रात 12 बजे तक कर सकते है। आवेदन की छायाप्रति संबंध बीएसए कार्यालय में 27 जून को जमा करना है। सम्बंधित जिले के बीएसए ऑनलाइन सत्यापन और डाटा लाक 28 जून को करेंगे। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) लखनऊ के साफ्टवेयर से 30 जून को शिक्षक, शिक्षिकाओं की तबादला सूची जारी होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र



