विद्यार्थियों संग मिलकर शोध व नवाचार का प्रयास करें शिक्षक : प्रो. अजय तनेजा
- Admin Admin
- Apr 28, 2025
लखनऊ, 28 अप्रैल (हि.स.)। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के नव नियुक्त कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने कार्यभार संभालने के बाद विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ अटल हॉल में बैठक की। उन्होंने कहा कि हमें विद्यार्थियों के साथ मिलकर शोध, नवाचार और विद्यार्थी कल्याण के बारे प्रयास करना चाहिए। कुलपति ने नैक, एडमिशन बढ़ाने के प्रयास पर बल भी दिया।
सभी शिक्षक और कर्मचारियों से परिचय करने के बाद कहा कि हम सभी शिक्षकों को अध्यापन कार्य करते हुए अपने व्यक्तिगत कार्यों से भी संतुलन बिठाना होगा।
बैठक में डीन अकादमिक प्रो. सौबान सईद, डीन शोध, प्रो. चन्दना डे, प्रो. मसूद आलम, प्रो. एहतेशाम अहमद, प्रो. तनवीर ख़दीजा, प्रो. फखरे आलम, प्रो.शालिनी त्रिपाठी, डॉ. राजेंद्र त्रिपाठी, डॉ. तथहीर फातिमा और डॉ. लक्ष्मण सिंह सहित विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन



