बागपत, 15 सितंबर (हि.स.)। बागपत कलेक्ट्रेट परिसर में टीईटी परीक्षा के विरोध में शिक्षकों ने सोमवार को धरना दिया। धरना-प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों के बीच पहुंचे बागपत के बीजेपी विधायक योगेश धामा ने उनसे वार्ता की। विधायक के आश्वासन के बाद शिक्षकों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है |
टीईटी परीक्षा आदेश के विरोध में बागपत कलेक्ट्रेट में शिक्षकों का सोमवार को धरना-प्रदर्शन चल रहा था और शिक्षक आदेश को वापस लेने की मांग कर रहे थे | इसी बीच बागपत से बीजेपी के विधायक योगेश धामा शिक्षकों के बीच पहुंचे और उन्होंने शिक्षकों को आश्वासन देते हुए कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ से इस संबंध में वार्ता की जाएगी और इस मुद्दे को विधानसभा में भी जोर-शोर से उठाया जाएगा | वहीं योगेश धामा के आश्वासन के बाद शिक्षकों ने अपना धरना समाप्त कर दिया है |
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी



