तकनीकी शिक्षा सचिव ने संभाला कुलपति का कार्यभार
- Admin Admin
- May 13, 2025

हमीरपुर, 13 मई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार तकनीकी शिक्षा विभाग सचिव संदीप कदम ने आधिकारिक तौर से संभाला है। उन्होंने शिमला में की तकनीकी विवि के कुलपति का कार्यभार संभाला। प्रो शशि कुमार धीमान का कार्यकाल पांच मई को पूरा हो गया है। नए कुलपति की नियुक्ति तक तकनीकी विवि के एक्ट के अनुसार तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव को कुलपति का कार्यभार देने का प्रावधान है, जिसके चलते तकनीकी शिक्षा सचिव ने कार्यभार संभाला है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला