तकनीकी विवि ने खोला पोर्टल, प्रतिशतत्ता भी अपडेट कर सकते हैं अभ्यर्थी

हमीरपुर, 3 अगस्त (हि.स.)। । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने बीटेक, बी फार्मेसी में लेटरल एंट्री के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। पात्र अभ्यर्थी 10 अगस्त तक बीटेक, बी फार्मेसी में लेटरल एंट्री के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा बी आर्क के लिए भी उपरोक्त तिथि तक ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया रहेगी।

तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने कहा कि बीटेक और बी फार्मेसी लेटरल एंट्री के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, लेकिन डिप्लोमा की परिणाम न आने के चलते प्रतिशतत्ता नहीं भरी थी, उनके लिए भी तकनीकी विवि ने पोर्टल खोला है। ऐसे अभ्यर्थी भी 10 अगस्त तक अपनी प्रतिशतत्ता अपडेट कर सकते हैं।

अधिष्ठाता शैक्षणिक ने कहा कि जल्द ही बीटेक, बी फार्मेसी लेटरल एंट्री की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया जाएगा।

बीटेक की 127 सीटें आवंटित

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में शनिवार को एचपीसीईटी की मेरिट के आधार पर बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) पर दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू हुई। पहले दिन सामान्य श्रेणी सहित ऑल इंडिया कोटा, बेटी है अनमोल, ईडब्ल्यूएस कश्मीरी विस्थापित व टीएफडब्ल्यू कोटे से जिन अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग हुई, जिसमें 127 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई। चार अगस्त को ओबीसी, एससी, एसटी और इन्हीं वर्गों की उप श्रेणियों के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर