तकनीकी विविः बी फार्मेसी की काउंसलिंग शुरू

हमीरपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में शुक्रवार से बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) की पहले चरण की काउंसलिंग शुरू हुई। पहले दिन एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी की मुख्य श्रेणी और उप श्रेणी के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई, जिसमें उपरोक्त श्रेणी के 142 अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की मेरिट के आधार पर सीटें आवंटित की।

बी फार्मेसी की काउंसलिंग कमेटी के अध्यक्ष प्रो विनय कुमार ने कहा कि पहले दिन जिन अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई है, उन्हें 29 जुलाई तक संबंधित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करनी होगी। जो अभ्यर्थी तक तिथि में संबंधित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट नहीं करेगा, वह सीट खाली मानी जाएगी। 26 जुलाई को सामान्य श्रेणी और ऑल इंडिया कोटे सहित सामान्य वर्ग की उप श्रेणी के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।

इसके अलावा 26 जुलाई को ही बीसीए, बीबीए और बीएचएमसीटी व बीएससी एचएमसीटी की पहले चरण की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। बीसीए, बीबीए और बीएचएमसीटी व बीएससी एचएमसीटी की काउंसलिंग उन्हीं शिक्षण संस्थानों में होगी, जहां पर उपरोक्त कोर्स चलते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर