तकनीकी विवि में इंजीनियरिंग दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन

हमीरपुर, 13 सितंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के इंजीनियर दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ। समापन समारोह में तकनीकी विवि के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कुलपति ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी गतिविधियों में सहभागिता निभानी चाहिए, जिससे एक तय समय अवधि व टीम भावना में कार्य पूरा करने की क्षमता विकसित हो सकें। कुलपति ने विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता के टाइपिंग टाइटन में प्रतीक ने प्रथम, शिवम राणा ने द्वितीय व आदित्य शर्मा ने तृतीय, पिक्सल परफेक्ट में खुशी शर्मा ने प्रथम, क्रिश कान्हा ने द्वितीय, शंभू मन्हास ने तृतीय, आर्टिस्टिक फयूजन में कृशिका ने प्रथम, अंजली ने द्वितीय व कशिश शर्मा ने तृतीय, डिवाइस डिकोड में गार्गी चौधरी ने प्रथम, शाजिद ने द्वितीय व सिमरन ने तृतीय स्थान हासिल किया।

स्पार्क स्पीक में शंभू मन्हास ने प्रथम, प्रिंस एरी ने द्वितीय, प्रियांशी ने तृतीय, क्लास ऑफ थॉट्स में अक्षिता शर्मा व रितिका भाटिया प्रथम, अक्षय ठाकुर व आदर्श शर्मा द्वितीय और किशिता वर्मा व आदित्य शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। ब्रेन ब्रॉल में विवेक, अभिनंदन व अखिल की टीम प्रथम, प्रियांशी, सोनाक्षी व प्रिंस की टीम द्वितीय और अक्षित, सुमेंद्र व अर्पित की टीम तीसरे स्थान पर रही। इंजीनियरिंग पायनियर में आकांक्षा शर्मा व साजिद अंसारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं, बीटेक के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत किए। इस मौके पर कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग सहित सभी विभागों के प्राध्यापक भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर