प्रौद्योगिकी शिक्षा क्षेत्र के आधुनिकीकरण की दिशा में आगे बढ़ रही है सरकार : शिक्षामंत्री

गुवाहाटी, 14 मई (हि.स.)। राज्य के समस्त विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बुधवार को जनता भवन के आई-ब्लॉक के सभागार में शिक्षा मंत्री डॉ. रनोज पेगू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में ‘समर्थ पोर्टल’ के माध्यम से राज्य में उच्च शिक्षण संस्थानों में नामांकन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करने को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. पेगू ने कहा कि वर्तमान समय में प्रौद्योगिकी जिस गति से मानव समाज में परिवर्तन ला रही है, उसे ध्यान में रखते हुए हमें शिक्षा के क्षेत्र को भी तकनीक के सहारे मजबूती से आधुनिक बनाना होगा।

उन्होंने बताया कि पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से विकसित ‘समर्थ पोर्टल’ के जरिये न केवल नामांकन, बल्कि अन्य शैक्षणिक प्रक्रियाएं भी अधिक सुगठित, सरल और पारदर्शी बनेंगी। पोर्टल में उपलब्ध 40 मॉड्यूल में से नामांकन सिर्फ एक हिस्सा है, बाकी 39 मॉड्यूल के माध्यम से शिक्षा प्रणाली को तकनीक-आधारित और अधिक दक्ष बनाया जा सकता है। इसके लिए मंत्री ने सभी संस्थानों से आगे आने की अपील की।

उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा और ज्ञान अर्जन के क्षेत्र में तकनीक को अपनाना समय की मांग है। डॉ. पेगू ने उच्च शिक्षण संस्थानों के बीच तकनीकी नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिस्पर्धी दृष्टिकोण विकसित करने पर जोर दिया।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 'शिक्षा सेतु' एप के माध्यम से स्कूली शिक्षा में पहले ही क्रांतिकारी बदलाव आए हैं और अब इसी मॉडल को उच्च शिक्षा में भी लागू किया जाएगा। वर्तमान समय में छात्रों के उत्तीर्ण प्रतिशत में गिरावट और अन्य चिंताओं को ध्यान में रखते हुए, बहुत जल्द शिक्षासेतु के माध्यम से कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति को भी रिकॉर्ड किया जाएगा।

इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, उच्च शिक्षा विभाग के सचिव नारायण कोंवर और निदेशक पामी बरुवा आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर