
मीरजापुर, 31 मार्च (हि.स.)। मड़िहान थाना क्षेत्र के रैकरा गांव में एक हादसे में 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। सोमवार की सुबह रैकरा गांव निवासी राजेश आदिवासी का पुत्र राम आसरे अपने दोस्तों के साथ पड़ादर जंगल में घूमने गया था। जंगल में स्थित महुआ के पेड़ पर चढ़कर वह दोस्तों के साथ खेल रहा था कि अचानक पैर फिसलने से वह नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
किशोर के गिरते ही उसके दोस्तों ने शोर मचाया और परिजनों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन घायल राम आसरे को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मड़िहान लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुट गई। इस दर्दनाक हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा