
गुवाहाटी, 6 मार्च (हि.स.)। प्रदेश की राजधानी में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें ड्रग की तस्करी में और दूसरा तीर सट्टेबाजी(एक तरह का जुआ) में लिप्त था।
पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को बताया कि भगदत्तपुर चौकी पुलिस ने इलाके से एक अवैध तीर (एक तरह का जुआ) सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान दरंग वासी असद अली (48) के रूप में की गयी है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक मोबाइल सेट, नकदी तथा कुछ अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई हैं।
वहीं, दूसरी घटना में जालुकबारी पुलिस थाना की महिला टीम ने लाचित पार्क के पास छापा मार कर भूतनाथ वासी समीर अली को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 41 शीशियों में 54.48 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय