तहसील कर्मचारी बेचकर खा गए 70 बीघा सरकारी जमीन के आलू

बागपत, 17 मार्च (हि.स.)। दबंगों से कब्जा मुक्त कराई गई 70 बीघा जमीन से सरकारी कर्मचारी आलू बेचकर खा गए। इसकी शिकायत खेकड़ा तहसील में डीएम से की गई है। डीएम ने मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

सोमवार को खेकड़ा तहसील दिवस में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। तहसील दिवस में सरकारी जमीन से बीस लाख रुपये के आलू चोरी की शिकायत दर्ज की गई है। यह शिकायत खेकड़ा क्षेत्र के गोना गांव के निवासी धर्मपाल ने तहसील में दर्ज कराई है। धर्मपाल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व तत्कालीन डीएम ने गांव की 70 बीघा सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया था। भूमि पर आलू की फसल लगाई गई थी, लेकिन तहसील कर्मचारियों ने भूमाफियाओं से मिलकर आलू की फसल चोरी कर ली और जमीन पर फिर से कब्जा करा दिया है। धर्मपाल ने मामले की जांच कराकर आलू की चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी

   

सम्बंधित खबर