तेजस्वी यादव चुने गए राजद विधायक दल के नेता

पटना, 17 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राघोपुर से विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पार्टी की समीक्षा बैठक के बाद सर्वसम्मति से राजद विधायक दल का नेता चुन लिया गया।

बैठक में सभी विधायकों ने चुनाव परिणाम और जनादेश पर अपनी-अपनी राय रखी। चर्चा के बाद विधायक दल ने तेजस्वी यादव के नाम पर सहमति जताई। अब राजद आने वाले दिनों में विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष नेता प्रतिपक्ष पद के लिए दावा पेश करेगा। विधानसभा अध्यक्ष सदन के नियमों के तहत नेता प्रतिपक्ष की औपचारिक नियुक्ति करेंगे।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं और नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए किसी दल को कम से कम 10 प्रतिशत यानी 24 सीटें होना आवश्यक है। इस बार हुए विधानसभा चुनाव में राजद ने 25 सीटें हासिल की हैं, जिससे यह पद पाने का दावा उसका मजबूत हो गया है।-----------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर