मैदानी राज्यों में तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड, राजस्थान के कई शहरों में तापमान गिरा

जयपुर, 5 मार्च (हि.स.)। हाल ही पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर अब मैदानी क्षेत्रों में साफ नजर आ रहा है। मंगलवार को राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में सर्द हवाओं ने ठंडक बढ़ा दी। राजस्थान के विभिन्न शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ और सीकर जैसे जिलों में तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।

मंगलवार शाम को चली तेज सर्द हवाओं से जयपुर, दौसा, अलवर, और सीकर समेत कई शहरों में ठंड अचानक तेज हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक उत्तरी हवाएं जारी रहेंगी, जिससे तापमान में और गिरावट हो सकती है। हालांकि, 7 मार्च के बाद तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना जताई गई है।

राजस्थान में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम साफ बना रहा, लेकिन उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्वी जिलों में दोपहर से सर्द हवाएं तेज हो गईं। इन हवाओं के कारण धूल भरी आंधियां भी देखने को मिलीं और तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई। फतेहपुर (सीकर) में अधिकतम तापमान 8 डिग्री तक गिरकर 23.8 डिग्री सेल्सियस हो गया। वहीं, झुंझुनूं, माउंट आबू, नागौर, चूरू, बीकानेर और जोधपुर में भी तापमान में 5 से 7 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी गई। भीलवाड़ा में मंगलवार को राजस्थान का सबसे गर्म दिन रहा, जहां अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और धौलपुर में भी तापमान 30 डिग्री के आसपास बना रहा। जयपुर में मंगलवार को दोपहर बाद से ही ठंडी हवाएं चलने लगीं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शाम होते ही लोगों को गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस होने लगी। सोमवार की तुलना में जयपुर का अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस कम होकर 27 डिग्री सेल्सियस रह गया।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक राजस्थान में कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं होगा, जिससे राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा। अगले 48 घंटों के दौरान 20-25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर दिशा की हवाएं चलने की संभावना है, जिससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है। हालांकि, 7-8 मार्च के बाद इन हवाओं की तीव्रता कम होने लगेगी और तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर