हिमाचल में बढ़ी तपिश, 40 डिग्री के करीब पारा, शिमला व मनाली भी हुए गर्म
- Admin Admin
- May 13, 2025

शिमला, 13 मई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को मौसम साफ रहा और तेज धूप खिली। इससे राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान में तेज उछाल आया है। खासकर मैदानी क्षेत्रों में गर्मी ने एक बार फिर से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। कई स्थानों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया और लोगों को तेज गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी शिमला और पर्यटन नगरी मनाली में भी कई दिनों बाद तेज धूप निकली तथा तापमान में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के औसत अधिकतम तापमान में मंगलवार को 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई है। ऊना राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा हमीरपुर में पारा 39 डिग्री, बिलासपुर में 38.3 डिग्री, धौलाकुआं में 37.2 डिग्री, नेरी में 36.2 डिग्री, सुंदरनगर में 35.8 डिग्री, कांगड़ा में 35.5 डिग्री, बरठीं में 35.7 डिग्री, मंडी में 34.6 डिग्री, भुंतर में 34 डिग्री और नाहन में 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इन तापमानों से साफ है कि गर्मी अपने चरम की ओर बढ़ रही है और आने वाले दिनों में इससे राहत मिलना फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है।
राजधानी शिमला में भी दिन के तापमान में 2.7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 26.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। पर्यटक स्थल मनाली में तो पारे में 5.6 डिग्री सेल्सियस की तेज बढ़ोतरी हुई और वहां का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह बढ़ोतरी विशेष रूप से ध्यान देने योग्य है क्योंकि यहां आमतौर पर मौसम अपेक्षाकृत ठंडा रहता है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आगामी तीन दिन यानी 14 से 16 मई तक प्रदेश के मैदानी इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा। ऐसे में तापमान और उमस में और वृद्धि होने की संभावना है जिससे आम जनजीवन पर असर पड़ सकता है। वहीं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार इन तीन दिनों के दौरान चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों में हल्की वर्षा हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में मौसम साफ बना रहेगा।
इसके बाद 17 मई को एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है। चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति के साथ-साथ शिमला और सिरमौर जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि इस अवधि में मौसम विभाग की ओर से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है लेकिन लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ हल्की फिसलन और आवाजाही में दिक्कतें हो सकती हैं।
18 और 19 मई को प्रदेशभर में मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है। इस दौरान मैदानी और मध्यपर्वतीय इलाकों में बारिश हो सकती है जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी की भी संभावना बनी हुई है। ऐसे में इस अवधि के दौरान तापमान में गिरावट आ सकती है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई है। जुब्बल में सबसे अधिक 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि जतौन बैराज में 6 मिमी, नारकंडा में 4.5 मिमी, सियोबाग में 4 मिमी, पंडोह में 2.5 मिमी, सलूणी में 2 मिमी, रामपुर में 1.6 मिमी, भरमौर में 1.5 मिमी, चंबा और डलहौजी में एक-एक मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इन क्षेत्रों में बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिली लेकिन प्रदेश के बाकी हिस्सों में गर्मी का असर बरकरार रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा