सोनीपत: टैंपो ने बाइक को टक्कर मारी पत्नी की मौत, पति घायल हालत गंभीर

सोनीपत, 29 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत

में बाइक पर सवार दंपति को टैंपो ने टक्कर मारी जिससे पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति

घायल हो गया चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर किया है। हादसे

की सूचना के बाद बेटा मौके पर पहुंचा तो बाइक टेंपो के नीचे फंसी थी। पुलिस ने केस

दर्ज कर लिया है।

दिल्ली

निवासी रमेश कुमार मंगलवार को अपनी पत्नी सुमन देवी के साथ गांव मोई माजरी से वापस

नरेला जा रहे थे। एक तेज रफ्तार टेम्पो ने गढ़ी बिन्दरोली डबल नहर पुल पर उनकी स्प्लेंडर

बाइक को टक्कर मार दी। ड्राइवर टेम्पो को छोड़ कर मौके से भाग गया है। रमेश के बेटे

राजेश ने बताया कि वे बवाना रोड विशाल एन्क्लेव नरेला नार्थ वेस्ट दिल्ली के रहने वाले

हैं। उनकी दिल्ली में कपड़े की दुकान हैं। उसके माता पिता अपने पैतृक गांव मोई माजरी

गए थे। उसके पिता रमेश ने उनको फोन किया कि एक्सीडेंट हुआ है। इसमें माता-पिता को गंभीर

चोटें आईं। मां को डायल 112 द्वारा सरकारी अस्पताल सोनीपत ले जाया गया। चिकित्सकों

ने मां सुमन देवी को मृत घोषित कर दिया है। पिता जी रोहतक रेफर किया गया। वे रोहतक

की बजाय पिता को बहालगढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। पुलिस ने हादसे को लेकर

राजेश के बयान पर थाना कुंडली में टेंपो ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर