
पुलिस ने पांच बाल अपचारियों को किया डिटेन
धौलपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। जिले के बाल संप्रेषण गृह से मंगलवार रात दस बाल अपचारी भाग निकले। बाल अपचारियों ने संप्रेषण गृह की छत पर लगी लोहे की जाली को तोड़ दिया तथा एक- एक करके भाग निकले। सदर थाना पुलिस ने बुधवार दोपहर को पांच बाल अपचारियों को डिटेन कर लिया है तथा शेष की तलाश की जा रही है।
धौलपुर जिला मुख्यालय से करीब चार किलोमीटर सदर थाना क्षेत्र के पुरानी छावनी का पास स्थित में बाल संप्रेषण गृह में विभिन्न मामलों में निरुद्ध किए गए दस बाल अपचारी रात करीब 12 बजे के बीच छत पर लगे लोहे के जाल को तोड़ कर एक-एक करके छत के रास्ते भाग निकले। बाल अपचारियों के भागने की घटना बाल संप्रेषण गृह में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद से ही धौलपुर एसपी के नेतृत्व में सदर थाना सहित पुलिस की कई टीमों ने नाकाबंदी कर बाल अपचारियों की तलाश शुरू कर दी। सदर थाना प्रभारी शैतान सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने पांच बाल अपचारियों को डिटेन कर लिया है। शेष बाल अपचारियों की तलाश की जा रही है तथा उन्हें भी जल्दी ही डिटेन कर बाल संप्रेषण गृह में प्रवेशित कराया जाएगा। बताते चलें कि इससे पूर्व जनवरी को भी 5 बाल अपचारी भागे थे। जिन्हें पुलिस ने 24 घंटे में ही डिटेन कर लिया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप