किरायेदार के कब्जे से छूटी दुकान पर फिर किया कब्ज़ा, मालिक को जान से मारने की धमकी

शिमला, 14 अगस्त (हि.स.)। किराये पर दी दुकान का अदालत के माध्यम से कब्जा देने के बाद जबरन उस पर फिर से कब्जा करके अब दुकान मालिक को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। पीड़ित ने ढली थाना में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में डिपिन आहुजा निवासी मकान नंबर-1205 सैक्टर-11 पंचकूला ने बताया कि डिपिन विला खसरा नंबर-1607, संजौली, शिमला में स्थित है और उसने किरण शर्मा पत्नी स्व. संजय शर्मा निवासी मनसा राम, विद्या भवन, संजौली, शिमला को दुकान नंबर-3 लीज डीड पर दो वर्षों के लिए दी थी।

इसके बाद किरायेदार द्वारा किराए का भुगतान करने या किरायेदारी के तहत परिसर/दुकान को खाली करने में विफल रहा और उसने जिला न्यायालय शिमला में किराया अधिनियम के तहत बेदखली की याचिका दायर की। मुकदमे की सुनवाई के दौरान एक समझौता हुआ और किरायेदार किरण शर्मा ने 13 जुलाई की शाम 6.30 बजे उक्त दुकान का शांतिपूर्ण भौतिक कब्जा उन्हें सौंप दिया। संबंधित दुकान पर कब्जा लेने और उपरोक्त परिसर पर अपने ताले लगाने के बाद वह पंचकूला के लिए रवाना हो गए। पंचकूला के रास्ते में उन्हें फोन आया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने उसकी दुकान में ताला तोड़ डाला है और उसमें घुस आए है और सामान और फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया है। नवीन शर्मा और संदीप शर्मा पीछे के दरवाजे से उनके परिसर में आते-जाते रहते है। उन्होंने उसे धमकी दी कि वह यहां न आएं, नहीं तो गोली मार देंगे। पुलिस ने बी.एन.एस. की धारा 333, 329(4) व 351(3) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर