सूरजपुर : फोटोयुक्त मतदाता सूची के मुद्रण कार्य हेतु निविदा आमंत्रित
- Admin Admin
- May 23, 2025

सूरजपुर, 23 मई (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सूरजपुर जिले के अंतर्गत तीनों विधानसभा क्षेत्र जो प्रेमनगर, भटगांव एवं प्रतापपुर के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची के मुद्रण कार्य हेतु इच्छुक योग्य फर्मों से निविदा आमंत्रित गया है।
निविदा प्रारूप एवं निविदा शर्ते कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, सूरजपुर से प्राप्त किया जा सकता है। इच्छुक निविदाकार शुल्क पांच सौ रूपये कार्यालय में नगद जमा कर अथवा सूरजपुर जिले की वेबसाइट सूरजपुर डॉट निक डॉट इन से भी अवलोकन किया जा सकता है।
निविदा शुल्क रसीद के अभाव में निविदा अमान्य किया जाएगा। निविदा जारी करने की तिथि 26 मई, निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 17 जून समय 02:00 बजे तक, निविदा खोलने की तिथि 17 जून को सायं 4 बजे से है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय