भलेसा के ड्रेई में युवक की मौत को लेकर फैला तनाव
- Admin Admin
- Jan 01, 2025
जम्मू,, 1 जनवरी (हि.स.)। भलेसा के ड्रेई इलाके में उस समय तनाव फैल गया जब सतीश कुमार नामक एक व्यक्ति कल अपने कुछ साथियों के साथ घर से निकला और शाम को घर वापस नहीं लौटा और जब परिवार के सदस्यों ने उसे ढूंढने की कोशिश की तो देर रात परिवार को पता चला कि सतीश कुमार गंदोह अस्पताल में है और उसकी मौत हो गई है। गंदोह अस्पताल में सतीश कुमार का पोस्टमार्टम करने के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए उसके परिवार को सौंप दिया गया।
परिवार और रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि यह एक सामूहिक हत्या हो सकती है और उन्होंने प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता