कामपुर में बरपानी नदी का भयानक रूप: घर डूबे, तटबंध हुआ क्षतिग्रस्त

नगांव (असम), 22 अगस्त (हि.स.)। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण बरपानी नदी पर बने कार्बी लांग्पी जलविद्युत परियोजना द्वारा मंगलवार को चार गेटों से पानी छोड़े जाने के बाद बरपानी नदी ने कसुवा क्षेत्र में कहर बरपाया है। माधवपारा में बरपानी नदी के पानी ने तटबंध को तोड़ दिया, जिसके चलते इलाके में बाढ़ आ गयी, वहीं माधवपारा में कार्बी आंगलोंग-चापरमुख लिंक रोड पर लगभग सौ मीटर सड़क को बाढ़ के पानी ने तोड़ दिया।

इस महत्वपूर्ण सड़क के पानी में डूब जाने के कारण यातायात की भारी समस्या उत्पन्न हुई है। इसके अलावा, बरपानी नदी के पानी में दस घर डूब गए हैं। क्षेत्र के करीब आठ से दस गांव इस समय बाढ़ की चपेट में हैं। इलाका बाढ़ की चपेट में है। कामपुर राजस्व सर्कल की सर्किल अधिकारी अनन्या लहकर क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने पहुंची और राहत प्रदान करने का आश्वासन दिया।

रमनी पथार, बिरिंगाटी, राजाली, उजानमारी और सोनारुगुड़ी समेत कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं। पिछले तीन महीनों में लगातार तीन बार आई बाढ़ ने स्थानीय लोगों को काफी परेशान किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर