
लखनऊ, 24 अप्रैल(हि.स.)। आतंकवाद पूरी तरह से समाप्त होना चाहिए। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है। आतंकवादी किसी धर्म से नहीं होता है। सरकार को चाहिए, आतंकवादियों के विरूद्ध ऐसा कार्रवाई करें, जो इतिहास में दर्ज हो जाये। यह बातें समाजवादी पार्टी (सपा)के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद अखिलेश यादव ने कही। वे प्रदेश मुख्यालय में गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
अखिलेश यादव ने कहा कि देश में पहलगाम हमले को लेकर यूपी समेत देशभर में बेहद गुस्सा है। कानपुर के शुभम समेत सभी मृतकाें के प्रति हम विनम्र श्रद्धांजलि देते हैं। हमें विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोई ठोस कदम उठायेगें। जिससे देश का आक्रोश शांत होगा।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि आतंकवाद की राेकथाम काे लेकर हाेने वाली सर्वदलीय बैठक में सुझाव देंगे कि सरकार सुरक्षा बजट पर कोई समझौता ना करें। समाजवादी पार्टी की ओर से सर्वदलीय बैठक में प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव शामिल होगें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र