हाईकोर्ट के फैसले पर बोले शिक्षा मंत्री, कोर्ट को भी स्थिति समझनी चाहिए

जनप्रतिनिधियों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

रोहतक पहुंचे शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरक्त, पत्रकारों से भी हुए रूबरू

रोहतक, 23 अप्रैल (हि.स.)। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह घटना कायरतापूर्ण कार्य है, जिसकी जितने शब्दों में निंदा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि इस्लाम के नाम पर कायरतापूर्ण और घिनौनी हरकत बर्दाश्त नहीं की जागी और केन्द्र सरकार कड़ा एक्शन लेने वाली है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहले भी इन लोगों ने जनहानि की है, देश की संप्रभुता को नुकसान पहुंचाया है, लेकिन ये भूल रहे हैं अब कमजोर नहीं मजबूत राजनीतिक सोच देश में है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कड़ा संदेश दिया है कोई भी बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले भी इन्होंने इस प्रकार की कायरतापूर्ण घटना की थी जिस पर भारत ने उनके घर में घुसकर कठोर कार्यवाही की थी। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा बुधवार को सकल जैन समाज द्वारा आयोजित सात दिवसीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा समारोह में बतौर मुख्यअतिथि शिरक्त करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज विश्व में भारत राजनीतिक मजबूती के चलते काफी पायदान ऊपर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व राजनीतिक सोच कमजोर रही थी, जिसके प्रभाव भारत के विकास पर भी पढ़ा, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार देश नये आयाम स्थापित कर रहा है।

जींद में सरकारी अधिकारी के सस्पेंशन पर हाइकोर्ट द्वारा रोक लगाने को लेकर भी शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोर्ट को भी थोड़ा समझना चाहिए, कोई व्यक्ति गलत काम करके कोर्ट में जाकर खड़ा होने से कोई बचेगा नहीं। उन्होंने साफ साफ कहा कि अगर किसी विधायक किसी मंत्री या गरिमापद पर बैठे व्यक्ति का अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया या उनकी नहीं सुनी तो वह किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जनहित में अधिकारी व कर्मचारियों को काम करना ही पड़ेगा।

गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर कारवाई को लेकर शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि जो भी स्कूल संचालक नियमों के खिलाफ जाएंगा, उसके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी, अगर कोई स्कूल नियमों का पालना करता है और उसको विभाग द्वारा परेशान किया जा रहा है तो अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन, जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक, ओमप्रकाश बागडी, राजीव जैन, सन्नी निझावन प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर