कश्मीर के बांदीपोरा जिले की मुठभेड़ में आतंकी मार गिराया, सर्च जारी

कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। इलाके में सचऊ आपॅरेशन अभी जारी है। पूरे इलाके को घेर कर रखा गया है। ताकि उसके साथियों को भी मार गिराया जा सके। अतिरिक्त जवानों को आपॅरेशन में लगाया गया है।जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को मंगलवार शाम को सूचना मिली थी कि आतंकी अलूसा बांदीपोरा के जेत्सुन जंगल में छिपे हुए है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेना की टीम को साथ लेकर इलाके में आपॅरेशन को शुरू कर दिया। जैसे ही आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम को देखा तो आतंकियों की तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गई। जिसका इस तरफ से भी जवाब दिया गया। शुरु की मुठभेड़ में ही एक आतंकी को मार गिराया गया। बाकी के आतंकी चंूटपथरी क्षेत्र की तरफ बढ़ गए। जिन्हें मार गिराने के लिए अतिरिक्त जवानों को लगाकर पूरे इलाके को घेर लिया गया है। ताकि आतंकी बचकर ना जा सके। आतंकियों की गिनती दो से तीन के बीच में बताई गई है। मंगलवार दिन को ही कश्मीर के हंदवाडा के बोगाम चोगुल क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से हथियार और गोलाबारूद बरामद किया है। बता दे कि कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से आतंकी घटनाओं में लगातार बढ़ौतरी देखगने को मिल रही है। श्रीनगर जिले में भी लंबे समय बाद कोई आतंकी घटना देखने को मिली थी

   

सम्बंधित खबर