जयपुर, 12 नवंबर (हि.स.)। आराध्य देव ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देवजी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवउठनी एकादशी महोत्सव बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया ।
मंदिर सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि मंगला झांकी पूर्व ठाकुर श्रीजी का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंचामृत अभिषेक किया गया और विशेष अलंकार श्रृंगार किया गया। तत्पश्चात प्रातः छह बजे महंत अंजन कुमार गोस्वामी के द्वारा ठाकुर श्री शालिग्राम जी (नारायण जी) को चांदी की चौकी पर विराजमान कर मंदिर के दक्षिण -पश्चिम कोने में स्थित तुलसी मंच पर लाकर विराजमान किया गया। उसके पश्चात श्री शालिग्राम जी का पंचामृत अभिषेक पूजन किया जाएगा। अभिषेक पश्चात ठाकुर श्री सालिग्राम जी एवं तुलसी महारानी जी की आरती पूजन किया गया एवं भोग अर्पण किया गया। तत्पश्चात तुलसी महारानी एवं श्री शालिग्राम जी की चार परिक्रमा कर ठाकुर श्री शालिग्राम जी को चांदी के रथ में विराजमान कर मंदिर की एक परिक्रमा करने पश्चात पुनः गर्भगृह में ठाकुर श्रीजी के समीप विराजमान कर दिया गया। इसके पश्चात धूप आरती के दर्शन हुए। इस दिन ठाकुर श्रीजी को लाल रंग की सुनहरे पार्चे की लप्पा जामा पोशाक धारण कराई गई एवं विशेष फूल एवं अलंकार श्रृंगार धारण कराया गया। इस दिन ठाकुर श्रीजी को विशेष सागरी लड्डू एवं फल,माखन मिश्री का भोग अर्पण किया गया ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश