10 करोड़ की लागत से होगा 103 वर्ष पुराने पैमेश्वर गेट पुल का चौड़ीकरण
- Admin Admin
- Nov 24, 2024
फिरोजाबाद, 24 नवम्बर (हि.स.)। पेमेश्वर गेट रेलवे पुलिया के निर्माण व चौड़ीकरण का कार्य 10 करोड़ की लागत से होगा। रविवार को भाजपा विधायक मनीष असीजा ने हवन यज्ञ कर भूमि पूजन किया।
भाजपा सदर विधायक मनीष असीजा ने बताया कि पेमेश्वर गेट रेलवे पुलिया के निर्माण व चौड़ीकरण का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ है। इस 103 वर्ष पुरानी पुलिया के चौड़ीकरण, बर्तमान में 3 मीटर के स्थान पर 4.50-4.50 मीटर चौड़ी 2 पुलियों के निर्माण के उपरांत लाइन पार क्षेत्र की लाखों की आबादी को ट्रैफिक की दृष्टि से बहुत लाभ मिलेगा। जाम से मुक्ति मिलेगी। एम्बुलेंस फॉयर बिग्रेड व बड़ी गाड़ियों का भी आवागमन सुलभ होगा। इस क्षेत्र के निवासियों के जीवन स्तर में अभूतपूर्व प्रगति होगी। इससे लगने वाले अनेक गांव जैसे बासठ, सोफीपुर, ख़ंजापुर, गाजीपुर, नगला चुरा, मुल्ला का नगला, पहाड़पुर, नसीरपुर, जहांगीरपुर, बरकतपुर, जमालपुर, बिल्हना, दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेसवे, बालचंद्रपुर, फतेहाबाद आदि की लाखों की आवादी को आवागमन में अभूतपूर्व लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से महापौर कामिनी राठौर, जिलाध्यक्ष भाजपा ठा. उदय प्रताप, नानक चंद्र अग्रवाल, सुनील टण्डन, सुनील शर्मा, अनुपम शर्मा, अनिल भारद्वाज, सत्यबीर गुप्ता, श्यामसिंह यादव, रविन्द्र शर्मा, प्रमोद बघेल, अमित गुप्ता, देशदीपक राजा, पंकज यादव पार्षद उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़