केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण टीम जगदलपुर के 48 वार्डों में स्वच्छता का आकलन के बाद कर रही सर्वे
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

जगदलपुर, 9 अप्रैल (हि.स.)। बस्तर संभाग मुख्यालय का नगरपालिक निगम जगदलपुर के 48 वार्डाे का शहर कितना स्वच्छ और सुंदर है, इसका आंकलन करने केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण टीम जगदलपुर पहुंचकर सर्वे कर रही है। यह टीम आने वाले 10 दिनों तक शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर सर्वे करेगी और निगम के द्वारा शरह की सफाई के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेगी। सर्वे में इस बार सबसे ज्यादा अंक शहर के लोगों के फीडबैक पर हैं, यानी लोग खुश हाेंगे तो ही अच्छे नंबर मिल पाएंगे। लेकिन ऐसा होता नही दिख रहा है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि शहर के हालात इसकी गवाही दे रहे हैं।
नगरपालिक निगम जगदलपुर के आउटर ही नहीं बल्कि शहर के वार्डों में कचरे के ढेर लगे पड़े हैं, नालियों की सफाई नहीं हो रही। हालत यह है कि शहर के महारानी वार्ड में नाली कचरे व गंदे पानी से पट गई है। बार-बार शिकायत के बाद भी सफाई नहीं हो रही है। कुछ दिनों पहले इसी नाली में एक छोटी बच्ची गिर गई थी, जिसे उसकी मां ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला था। वार्ड के लोगों ने बताया कि सालों से इस वार्ड में सफाई को लेकर कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है। लोगों की शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
निगम के एमआईसी सदस्य और स्वच्छता विभाग के सभापति लक्ष्मण झा ने कहा कि इस वर्ष स्वच्छता रैंकिंग में जगदलपुर को बेहतर रैंकिंग मिले इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। वाहनों की कमी के चलते कचरे के उठाव पर इसका असर हुआ है। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर निगम में लंबी-चौड़ी सफाई कर्मचारियों की फौज है, और कचरा उठाने संसाधन भी उपलब्ध हैं। लेकिन नगर निगम के अधिकारी सफाई व्यवस्था को लेकर कभी फीडबैक नहीं लेते, जबकि सफाई व्यवस्था से शहरवासी बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हैं। शहर के वार्डों में सफाई और कचरा संग्रहण भी नियमित नहीं हो रहा है। इस कारण कचरे के ढेर लगे हुए हैं। इसी तरह शहर के आउटर के वार्डों में कचरा संग्रहण नही होने से कचरा सडक पर ही पड़ा रहता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे