वाराणसी जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में सुनी फरियादियों की समस्याएं, मौके पर निस्तारण

वाराणसी, 24 दिसंबर(हि.स.)। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने मंगलवार को अपने कार्यालय पर जनता दर्शन में लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान जिलाधिकारी ने अफसरों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में आने वाले फरियादियों की सुनवाई सम्मानजनक ढंग से करें। सभी अधिकारी जनसुनवाई की अवधि में अनिवार्य रूप से अपने कार्यालय में मौजूद रहें।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनता दर्शन के दौरान जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं यथाशीघ्र निस्तारण प्रदेश शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने जनता दर्शन में आये हुए फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिये।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर