कटिहार, 13 नवम्बर (हि.स.)। केंद्रीय जिला पुस्तकालय का जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने भ्रमण किया और पुस्तकालय की स्थिति का जायजा लिया। शहरी क्षेत्र के मनिहारी मोड़ स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में 12 हजार किताबें हैं और एक सौ सदस्य इसका उपयोग करते हैं। जिलाधिकारी ने पुस्तकालय के प्रचार-प्रसार, बेहतर प्रबंधन और साफ-सफाई के लिए निर्देश दिए। उन्होंने पुस्तकालय की मरम्मत और दीवाल पेंटिंग के लिए भी निर्देश दिए।
उप विकास आयुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी भी इस भ्रमण में मौजूद थे। जिलाधिकारी ने पुस्तकालय के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। पुस्तकालय के सदस्यों ने जिला पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया और पुस्तकालय के विकास के लिए सहयोग का वादा किया। इस भ्रमण से पुस्तकालय के विकास में नए अवसर खुलेंगे और सदस्यों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह