सभा चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी

जम्मू 17 फरवरी (हि.स.)। अखिल जम्मू-कश्मीर गुरु रविदास सभा के चुनाव बोर्ड ने सभा संविधान के अनुसार 2025-27 के कार्यकाल के लिए सभा चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव बोर्ड के अध्यक्ष इंजी. दर्शन कुमार कलसोत्रा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान यह घोषणा की।

श्री गुरु रविदास जी महाराज के 648वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह के समापन के बाद चुनाव बोर्ड ने सभा के अध्यक्ष और महासचिव के पदों के लिए आधिकारिक तौर पर चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इंजी. कलसोत्रा ने बताया कि नए सदस्यों का नामांकन जल्द ही शुरू होगा जिसमें संबंधित अध्यक्षों और महासचिवों के माध्यम से शाखा प्रमुखों को सदस्यता पुस्तिकाएं वितरित की जाएंगी। सदस्यता अभियान तीन सप्ताह के भीतर पूरा करने की योजना है जिसके बाद मतदाता सूचियां तैयार की जाएंगी। इसके बाद सभा संविधान के अनुसार अगले कदमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए आम सभा की बैठक बुलाई जाएगी।

सदस्यता पुस्तिकाएं जारी करने की तिथि से तीन महीने के भीतर पूरी चुनाव प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। चुनाव बोर्ड ने सभी बिरादरी सदस्यों से सभा नेतृत्व के लिए निष्पक्ष और लोकतांत्रिक चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सदस्यता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया है। यह एक दशक में पहला सभा चुनाव है इससे पहले अप्रैल 2015 में चुनाव हुए थे।

कलसोत्रा ने यह भी बताया कि नागरिक और पुलिस प्रशासन को सूचित कर दिया गया है और चुनाव के सुचारू संचालन के लिए जरूरत पड़ने पर अधिकारियों से सहायता मांगी जाएगी। यह उल्लेखनीय है कि 29 दिसंबर को आम सभा की बैठक के दौरान आम सभा में निहित संवैधानिक शक्तियों के माध्यम से आठ साल से लंबित द्विपक्षीय विवाद का समाधान किया गया।

आम सभा ने पूर्व में निर्वाचित अध्यक्ष और महासचिव ;2015.17 को हटा दिया और दैनिक कार्यों की देखरेख और 9 फरवरी को शोभा यात्रा और 12 फरवरी को प्रकाश उत्सव जैसे प्रमुख कार्यक्रमों का प्रबंधन करने के लिए ग्यारह सदस्यीय तदर्थ समिति का गठन किया जिसमें रविदासिया समुदाय और सरकारी प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भागीदारी देखी गई।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

   

सम्बंधित खबर