मृतक बीएलओ मुकेश जांगिड़ के परिवार को न्याय के लिए महासंघ का जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन

मृतक बीएलओ मुकेश जांगिड़ के परिवार को न्याय के लिए महासंघ का जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन

जयपुर, 19 नवंबर (हि.स.)। बीएलओ मुकेश जांगिड़ के आत्महत्या प्रकरण अब तूल पकड़ता नजर आ रहा हैं। इसके चलते राजधानी जयपुर में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के नेतृत्व में जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर बीएलओ आत्महत्या प्रकरण में अधिकारियों द्वारा असहनीय प्रताड़ना पूर्ण दबाव को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

राज्य कर्मचारी महासंघ प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राणा एवं मुख्य महामंत्री नवीन शर्मा सहित महामंत्री विपिन शर्मा ने बताया कि महासंघ द्वारा मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया देते हुए पुरजोर शब्दों में मांग की गई कि मुकेश कुमार जांगिड़ को असहनीय मानसिक प्रताड़ना देने वाले अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए। इसके अलावा एसआईआर कार्य में लगे सभी बीएलओ शिक्षकों को मानसिक प्रताड़ित नहीं करने एवं कार्य की अधिकता कम की जाए। साथ ही स्वर्गीय मुकेश कुमार जांगिड़ के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा राशि देने की मांग की गई। जिस पर कलेक्टर जितेंद्र सोनी द्वारा लगभग एक घंटे तक महासंघ के 11 सदस्यीय प्रतिनिधी मण्डल से वार्ता कर उक्त प्रकरण में ह्रदयी खेद करते हुए उक्त प्रकरण में तीन सदस्यीय प्रशासनिक अधिकारियों की जांच कमेटी गठित की। जो सात दिवस में रिपोर्ट प्राप्त कर दोषी अधिकारियों पर प्रशासनिक कार्यवाही , संबंधित पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कर शीघ्र कानूनी कार्यवाही करवाने, एवं मृतक आश्रित परिवार को राज्य सरकार के स्तर से शीघ्रता शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान करवाने संबंधी कार्यवाही तथा कोई भी प्रशासनिक अधिकारी यदि किसी भी बीएलओ कर्मचारी को अपनी डराता धमकाता है, तो पीड़ित कर्मचारी की शिकायत प्राप्त होने पर उसके विरुद्ध कार्यवाही का भरोसा दिलाया। साथ ही बीएलओ की सहायता के लिए अतिरिक्त कर्मचारी लगाने का भी आश्वासन दिया। महासंघ द्वारा तीन दिवस में अपेक्षित कार्यवाही नहीं होने पर राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर