राज्यपाल ने देश एवं प्रदेशवासियों को रामनवमी की दी बधाई
- Admin Admin
- Apr 05, 2025
भगवान राम के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेकर उसे अपने आचरण में उतारना चाहिए
लखनऊ, 05 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को देश एवं प्रदेशवासियों को रामनवमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि भगवान राम का जीवन हम सभी के लिए आदर्श है। उनके द्वारा स्थापित नैतिकता, मर्यादा और कर्तव्यनिष्ठा को जीवन में आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान राम के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेकर उसे अपने आचरण में उतारना चाहिए। उन्होंने कामना की कि भगवान श्री राम की कृपा से देश एवं प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति प्राप्त हो।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक



