गुमला, 19 नवंबर (हि.स.)। द हंस फाउंडेशन की ओर से कुपोषण उन्मूलन के तहत कुपोषण केंद्र डुमरी और बसिया में गंभीर कुपोषित बच्चों की माताओं के बीच स्वच्छता किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली आवश्यक सामग्रियां बाल्टी, मग, सेनेटरी पैड, तौलिया, चप्पल, साबुन, सर्फ, कंघी सहित अन्य स्वच्छता संबंधी वस्तुएं निःशुल्क दी गईंं। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में साफ सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाने और बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाना है।
डुमरी केंद्र में किट वितरण सीडीएस सुनील कुमार ने किया। वहीं बसिया केंद्र में यह जिम्मेदारी सीडीएस प्रभाकर कुमार ने निभाई। दोनों केंद्रों में वितरण कार्यक्रम के दौरान लाभुक माताओं ने इस सहयोग के लिए फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



