आईपीएस ने आज भगवती नगर, जम्मू के पास चौथे तवी पुल का दौरा किया
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
जम्मू, 28 नवंबर (हि.स.)।
जम्मू के तवी क्षेत्र में भीड़भाड़ और धीमी गति से यातायात की लगातार रिपोर्ट मिलने के बाद यातायात प्रवाह का स्थलीय निरीक्षण किया। इस क्षेत्र में कैनाल हेड, बख्शी नगर और बीसी रोड-इंदिरा चौक जम्मू शामिल हैं। डॉ. मोहम्मद हसीब मुगल, आईपीएस के साथ श्री अमित भसीन-जेकेपीएस, एसएसपी ट्रैफिक सिटी जम्मू, श्री अरविंदर सिंह कोतवाल-जेकेपीएस, एडिशनल एसपी और श्री सतीश भारद्वाज-जेकेपीएस, एसडीपीओ बख्शी नगर भी मौजूद थे।
राकेश संब्याल, डीटीआई बिक्रम चौक, एसआई रवि दत्त, प्रभारी डीटीआई तालाब तिल्लो, इंस्पेक्टर अनिल जाद, डीटीआई बख्शी नगर और स्थानीय क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्राधिकार में निरीक्षण स्थल पर मौजूद थे।
यात्रा के दौरान, डीआईजी यातायात ने मौजूदा यातायात नियमन तंत्र, सड़कों की स्थिति और व्यस्त समय में वाहनों की भीड़ की समीक्षा की। उन्होंने सुचारू वाहन आवाजाही को प्रभावित करने वाली वास्तविक समय की समस्याओं का आकलन करने के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों, यातायात कर्मियों और स्थानीय यात्रियों से बातचीत की।
अनुचित लेन अनुशासन, सड़क किनारे पार्किंग और पुल के रास्ते पर भारी यातायात दबाव सहित कई अड़चनों की पहचान की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



