उपराज्यपाल ने मिश्रीवाला स्थित साहिब बंदगी आश्रम में बने आवास केंद्र का किया दौरा, पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से मिले
- Neha Gupta
- May 12, 2025


जम्मू 12 मई । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू के मिश्रीवाला स्थित साहिब बंदगी आश्रम में आश्रय एवं आवास केंद्र का दौरा किया और पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से की गई गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की।
उपराज्यपाल ने परिवारों का हालचाल पूछा और उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों को सुना। उन्होंने भारत सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन की उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
उन्होंने कहा कि पूरा देश प्रभावित परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ा है। उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा शांति की वकालत की है। वह कभी युद्ध नहीं चाहता लेकिन पहलगाम में जो हुआ वह आतंकी राज्य पाकिस्तान द्वारा किया गया युद्ध था। उपराज्यपाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के साथ हमने पहलगाम का बदला लिया है। मुझे अपने सैनिकों और सशस्त्र बलों पर गर्व है। हमारा युद्ध पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए था।
हमारे सशस्त्र बलों ने बार-बार पाकिस्तान द्वारा उत्पन्न खतरों का निर्णायक रूप से जवाब देने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है। यह आतंक को पनाह देता है और निर्यात करता है और हमारे क्षेत्र में अपनी आतंकवादी गतिविधियों के माध्यम से भारी पीड़ा पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि भारत अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से कभी समझौता नहीं करेगा।
हम जम्मू कश्मीर से पूरे आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के लिए संकल्पबद्ध हैं। 6-7 मई की रात को हमारे सशस्त्र बलों ने एक सटीक ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया जिसमें अटूट संकल्प और सराहनीय संयम दोनों का प्रदर्शन किया और पाकिस्तान में आतंकी कारखानों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया और पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की हत्या का बदला लिया।
हमारे सशस्त्र बलों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हमारे लोगों की सुरक्षा के लिए दुश्मन द्वारा किसी भी खतरे का इतनी निर्णायक प्रतिक्रिया के साथ सामना किया जाएगा कि हमारे सशस्त्र बलों की कार्रवाई को पाकिस्तान की सात पीढ़ियां याद रखेंगी। उपराज्यपाल ने उन सभी व्यक्तियों और संगठनों का आभार व्यक्त किया जो पाकिस्तान द्वारा अकारण गोलाबारी के कारण प्रभावित परिवारों को अपना समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि लोगों की सुरक्षा के लिए नए आकलन के अनुसार बंकरों का निर्माण किया जाएगा।