विधायक ने पंचायत देविपुर में सड़क पर तारकोल डालने के कार्य का किया उद्घाटन

जम्मू, 11 नवंबर (हि.स.)। स्थानीय बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अखनूर के विधायक मोहन लाल ने आज पंचायत देविपुर में एक महत्वपूर्ण सड़क पर तारकोल डालने के कार्य का उद्घाटन किया। यह परियोजना जो नई बस्ती नहर पुल से मिल तक है जिसकी अनुमानित लागत 9 लाख रुपये है। इस सड़क से क्षेत्र के अनगिनत निवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाएँ प्राप्त होंगी।

इस उद्घाटन समारोह में भूषण ब्राल, जिला विकास परिषद के सदस्य; एईई पीडब्ल्यूडी आशीष भसीन; जेई देविंदर कुमार; पूर्व सरपंच गणेश दास; और समुदाय के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व जुगल डोगरा, गुल्लू राम, और अजय सिंह मनहास मौजूद रहे।

स्थानीय निवासियों को संबोधित करते हुए विधायक मोहन लाल ने अखनूर के भविष्य के लिए अपनी दृष्टि व्यक्त की और इसे एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र में बदलने के प्रति अपनी अडिग प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि अखनूर का हर गांव आधुनिक, उच्च-गुणवत्ता के बुनियादी ढांचे का लाभ उठाए। यह परियोजना सभी निवासियों के लिए कनेक्टिविटी, सुरक्षा और प्रगति के हमारे वादे को पूरा करने की दिशा में एक कदम है।

विधायक ने गुणवत्ता मानकों के महत्व पर जोर दिया और पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियरों और अधिकारियों से गुणवत्ता प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया ताकि यह सड़क वर्षों तक समुदाय की सेवा कर सके। उन्होंने कहा कि मैं हमारे इंजीनियरों से अपील करता हूं कि वे इस कार्य में उच्चतम मानकों को बनाए रखें, क्योंकि हमारे द्वारा की जाने वाली हर परियोजना हमारे उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता और लोगों के विश्वास को दर्शाती है।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने विधायक की प्रतिबद्धता के प्रति आभार व्यक्त किया और विकास पर उनके निरंतर ध्यान की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर