दीघा के जगन्नाथ मंदिर का प्रसाद पहुंचा उत्तर 24 परगना
- Admin Admin
- Jun 13, 2025

उत्तर 24 परगना, 13 जून (हि.स.)। पहले से घोषित योजना के अनुसार, नौ जून को दीघा स्थित जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ को अर्पित महाप्रसाद अब जिलों तक पहुंचने लगा है। गुरुवार को यह उत्तर 24 परगना जिले में पहुंच गया। प्रशासन की ओर से इसे पहले ही अनुमंडल स्तर पर वितरित किया जा चुका है और अब यह वितरण ब्लॉक और नगरपालिका स्तरों पर भी शुरू हो चुका है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि आने वाले पन्द्रह दिनों में यह प्रसाद घर-घर ‘द्वारे राशन’ पद्धति के माध्यम से पहुंच जाएगा।
उत्तर 24 परगना जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार, ब्लॉक और नगरपालिका क्षेत्रों की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं प्रसाद और जगन्नाथ मंदिर की तस्वीरें पैक कर रही हैं। इसके बाद राशन डीलरों की मदद से यह प्रसाद लोगों के घर तक पहुंचाया जाएगा। इस वितरण प्रक्रिया में सरकारी अधिकारी, नगरपालिका और ब्लॉक प्रशासन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। राशन डीलरों ने पहले ही यह स्पष्ट किया है कि वे इस कार्य के लिए कोई पारिश्रमिक नहीं लेंगे। अनुमान है कि जिले में लगभग दस लाख लोग इस महाप्रसाद का लाभ उठाएंगे।
बैरकपुर, के एसडीओ सौरव बारिक और बारासात की एसडीओ सोमा दास ने जानकारी दी कि महाप्रसाद को ब्लॉक और नगरपालिका स्तर पर बांट दिया गया है और अब यह राशन प्रणाली के माध्यम से निर्धारित समय पर घर-घर पहुंचेगा।
गौरतलब है कि पिछले शनिवार को भगवान जगन्नाथ के समक्ष तीन सौ किलोग्राम खोया खीर का प्रसाद अर्पित किया गया था। इसके बाद से ही इसका वितरण शुरू कर दिया गया है। दीघा के प्रसिद्ध गजा और पेडा के साथ यह मिश्रित महाप्रसाद रथयात्रा से पहले पूरे राज्य में वितरित कर दिया जाएगा।
जगन्नाथ मंदिर के इस पवित्र प्रसाद को लेकर जिले के लोग उत्साहित हैं और बेसब्री से अपने हाथों में पहुंचने का इंतज़ार कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय