गुजरात के बोडेली में 5 वर्षीय बालिका की नरबलि से सनसनी, आरोपित गिरफ्तार

छोटा उदेपुर, 10 मार्च (हि.स.)। जिले की बोडेली तहसील के पाणेज गांव में एक कथित तांत्रिक पर 5 वर्षीय बालिका की नरबलि देने का आरोप लगा है। कथित तांत्रिक ने दिनदहाड़े कई लोगों के सामने हाथ में कुल्हाड़ी लेकर बालिका को खींच कर अंदर ले गया और घर के अंदर बालिका का सिर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी फिर उसका खून मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ा दिया। पुलिस ने आराेपित काे गिरफ्तार कर

लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार जिले के पाणेज गांव में सोमवार सुबह सीता (5) नामक बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। सीता की माता और भाई बाहर कपड़े धो रहे थे। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला कथित तांत्रिक लालो आया और वह बालिका को जबरदस्ती पकड़कर अपने घर में खींच कर ले गया। इसी बीच बच्ची ने जोर-जोर से रोना शुरू कर दिया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर उसकी मां भी दौड़ी आई। माता ने भी शोर कर आसपास के लोगों को इकट्ठा कर लिया, लेकिन कथित तांत्रिक के हाथ में कुल्हाड़ी देखकर सभी डरे-सहमे खड़े रह गए और किसी ने बालिका को बचाने की कोशिश नहीं की। प्रत्यक्षदर्शियाें के अनुसार आरोपित बच्ची को खींचकर अपने घर ले गया और बालिका के गले पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपित ने मंदिर की सीढ़ियों पर उसका खून चढ़ा दिया। घटना की खबर फैलते ही

आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के संबंध में छोटा उदेपुर के एसीपी गौरव अग्रवाल ने बताया कि आरोपित बच्ची को अपने घर के अंदर के छोटे से मंदिर के पास ले गया। इसके बाद बच्ची के गले पर कुल्हाड़ी मारकर माैत के घाट उतार दिया। बाद में आराेपित खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर बाहर आया और उसने

खून काे मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ा दिया। उन्हाेंने कहा कि अभी प्राथमिक तौर पर मामला नरबलि का लग रहा है। आरोपित थोड़ा विकृत परिस्थित का लग रहा है। इस वजह से ऐसा हो सकता है कि उसने यह गुनाह किया हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर