हाथी के हमले में दो युवकों की मौत के बाद प्रशासन ने की बैठक
- Admin Admin
- May 22, 2025

जलपाईगुड़ी, 22 मई (हि.स.)। जिले के राजगंज ब्लॉक के गाजोलडोबा के टाकीमारी में गुरुवार तड़के हाथी के हमले में दो युवकों की मौत हो गई है।
इधर, युवकों की मौत के बाद प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण बैठक किया। गाजोलडोबा पुलिस चौकी में प्रशासनिक आयोजित बैठक में बैकुंठपुर वन विभाग के डीएफओ एम राजा, राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, भोरेर आलो पुलिस थाना ओसी संदीप दत्त, राजगंज पंचायत समिति अध्यक्ष रूपाली दे सरकार, एडीएफओ राजीव लामा, विभिन्न रेंज के रेंजर, ग्रामीण उपस्थित थे।
बैठक के बाद बैकुंठपुर डिवीजन के डीएफओ एम राजा ने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा निर्धारित पांच लाख रुपये मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्र में अतिरिक्त बाड़ लगाने का निर्णय लिया गया है। ग्रामीणों के साथ क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) के गठन पर भी चर्चा की गई और वन विभाग ने इसके शीघ्र कार्यान्वयन का आश्वासन दिया है।
वहीं, राजगंज विधायक खगेश्वरराय ने कहा कि हाथी के हमले में दो युवकों की मौत बेहद दुखद है। बैठक में वन विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई ताकि परिवारों को सरकारी सहायता शीघ्र मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार