जींद : सड़क दुर्घटना पीडि़तों के कैशलेस उपचार को लेकर हुआ मंथन
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

जींद, 19 मार्च (हि.स.)। नागरिक अस्पताल में बुधवार को सड़क दुर्घटना पीडि़तों के कैशलेस उपचार के लिए पायलट योजना पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक पीएमओ डा. राजेश भोला, एसएमओ डा. अरविंद व जिला नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत डा. दीक्षा मौजूद रहे। बैठक में आयुष्मान भारत से जुड़े अस्पताल के सभी कर्मचारियों ने और एम्बुलेंस कर्मियों ने भाग लिया। जिसमें योजना के प्रभावी कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित किया गया। कार्यक्रम में फ्लीट मैनेजर योगेश भी मौजूद रहे।
आयुष्मान भारत की जिला नोडल अधिकारी डा. दीक्षा ने पायलट कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी दी। जिसमें सड़क दुर्घटना पीडि़तों के लिए तत्काल और कैशलेस चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने के इसके उद्देश्य को रेखांकित किया गया। इस योजना का उद्देश्य आपातकालीन उपचार में वित्तीय बाधाओं को दूर करना है। जिससे अस्पताल बिना देरी के जीवन रक्षक देखभाल प्रदान कर सकें। दुर्घटना पीडि़तों को पंजीकृत करने, उपचार शुरू करने और दावों को कुशलतापूर्वक संसाधित करने के बारे में अस्पतालों और स्वास्थ्य अधिकारियों को मार्गदर्शन देने के लिए कार्यवाहक प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश भोला, आयुष्मान भारत नागरिक अस्पताल नोडल अधिकारी डा. हीना द्वारा विस्तार से पूरी जानकारी दी गई।
इस बैठक का उद्देश्य निर्बाध क्रियान्वयन के लिए अस्पतालों और प्रशासन के बीच समन्वय को कारगर बनाना था। चर्चा का मुख्य बिंदु अस्पतालों और पुलिस के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों का महत्व था। जो दुर्घटना के मामलों में त्वरित प्रतिक्रिया और सुचारू समन्वय सुनिश्चित करता है। यह पहल आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो सड़क दुर्घटना पीडि़तों के लिए कैशलेस और समय पर चिकित्सा उपचार के माध्यम से जीवन बचाने की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा