एमजीयूजी में बीएससी फॉरेंसिक साइंस कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
- Admin Admin
- May 06, 2025

गोरखपुर, 6 मई (हि.स.)। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) की प्रवेश समिति की बैठक में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई। प्रवेश समिति के समन्वयक डॉ. शशिकांत सिंह ने बताया कि इस सत्र से विश्वविद्यालय में बीएससी फॉरेंसिक साइंस का नया पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इसके लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। इसकी प्रवेश परीक्षा 20 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
प्रवेश समिति की बैठक में बताया गया कि विश्वविद्यालय के प्रमुख पाठ्यक्रमों-पैरामेडिकल, बायोकैमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, नर्सिंग, एग्रीकल्चर एवं बीबीए (लॉजिस्टिक्स) में सीटों की अपेक्षा से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिससे इन व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के प्रति समाज में जागरूकता और विद्यार्थियों का रुझान स्पष्ट है। समिति के संयोजक ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवेदकों की सुविधा हेतु अन्य समस्त पाठ्यक्रमों के आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2025 तक बढ़ा दी है। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www. mgug.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस अवसर पर एमजीयूजी के कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह ने आवेदन संख्या पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमें उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यों विशेषकर बिहार व मित्र देश नेपाल के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, जिससे विश्वविद्यालय को सर्वव्यापी व शिक्षा के उत्कृष्ट स्तम्भ बनाने की परिकल्पना को साकार किया जा सके।
कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने कहा कि अन्य प्रचार माध्यमों के जरिए भी विश्वविद्यालय का प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए, ताकि समाज के दूरस्थ एवं वंचित वर्गों तक भी हमारे विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी पहुंच सके और उन्हें भी यह अवसर मिल सके कि वे गुणवत्ता परख शिक्षा ग्रहण करके समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें।
बैठक में डॉ. प्रशांत एस (डीन, अकादमिक), श्रीकांत (डिप्टी रजिस्ट्रार), डॉ. डीएस अजीता (डीन, नर्सिंग संकाय), रोहित श्रीवास्तव (प्रधानाचार्य, पैरामेडिकल कॉलेज), डॉ. सुनील कुमार सिंह (डीन, संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय), डॉ. विमल कुमार दुबे (डीन, कृषि संकाय) और डॉ. तरुण श्याम (डीन, वाणिज्य संकाय) उपस्थित रहें।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय